तिहुँ लोक में राज है उसका,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है ||

श्याम प्रभु को कोई,
अपना बनाकर देखे,
कितना प्यार लुटाता,
प्रेम बढाकर देखे,
मितो का मीत कन्हैया,
भक्तो का मान बढ़ैया,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है ||

श्याम प्रभु से कोई,
छुपे ना हाल हमारे,
कदम कदम पर देते,
बाबा सबको सहारे,
जब याद करूँ आ जाये,
कष्टों को दूर भगाये,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है ||

नंदू अपनी बीती,
सबको आज बताऊँ,
श्याम प्रभु के दम पर,
मैं तो बढ़ता जाऊँ,
बिगड़ी मेरी श्याम सुधारे,
इनसे ही वारे न्यारे,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है ||

कण कण में वास है जिसका,
तिहुँ लोक में राज है उसका,
हारे का साथ निभाए,
प्रेमी को गले लगाए,
ऐसा तो हमारा बाबा है,
बाबा तो हमारा है ||

Author: Mukesh Bagda

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह