कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राह को निहारु,
बीती जाए अपनी उमरियाँ
अब तो दर्श दिखा दो मोरे कान्हा,
कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राधा को निहारु,

जब से तुझ संग नैना लागे
और कही न लागे,
आज कहे गा राग
दर्श के प्यासे मोरे नैना
दिन रेना है जागे,
अब तो आकर मोरे कान्हा
नैनो की प्यास बुझादो
मोरे कान्हा अब तो दर्श दिखा दो,
कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राधा को निहारु,

मैंने सुना तुम सुनते हो सबकी,
मेरी बार क्यों देरी,
सब की तुमने बिगड़ी बना दी
मुझसे आँख क्यों फेरी,
यूँ तरसना छोड़ के मोहन
दासी की बिगड़ी बना दो,
मोरे कान्हा अब तो दर्श दिखा दो,
कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राधा को निहारु

कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राह को निहारु,
बीती जाए अपनी उमरियाँ
अब तो दर्श दिखा दो मोरे कान्हा,
कान्हा कान्हा कब से पुकारू
हर पल तोरी राधा को निहारु,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह