यशोदा जी का बड़ा दुलारा
नटखट कान्हा रे
मेरे मन मन्दिर में तू ही
बड़ा सुहाना रे…
यशोदा जी का बड़ा दुलारा
नटखट कान्हा रे
मेरे मन मन्दिर में तू ही
बड़ा सुहाना रे…
गोकुल तुम्हरा गाँव है भगवन
हमरे भी घर में पधारो
जीवन तुमपे वार दिया है
हमरी भी नईया सांवरो
गोकुल तुम्हरा गाँव है भगवन
हमरे भी घर में पधारो
जीवन तुमपे वार दिया है
हमरी भी नईया सांवरो
हमरी भी नईया सांवरो…..
ओह कान्हा रे…..कान्हा रे….
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….
ओह कान्हा रे…..कान्हा रे….
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….
पाऊं तुम्हें मै कण कण में
सपनों के सारे दर्पण में
नाम तेरा ही पहला साँवरे
जीवन यह तुझपे वारू में
दिल से तुम्हे पुकारूँ में
नाम तेरा ही पहला साँवरे….
मेरे सारे गीतों में
सुख दुःख वाली रीतों में
मेरे मन के मंदिर में
गीतों के सरगम में…..
नाम तेरा ही पहला साँवरे…..
नाम तेरा ही पहला साँवरे…..
साँवरे…..
साँवरे…..
ओह कान्हा रे…..कान्हा रे….
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….
ओह कान्हा रे…..कान्हा रे….
मेरी नईया तू ही पार लगाना रे….
पाऊं तुम्हे मै कण कण में
सपनों के सारे दर्पण में
नाम तेरा ही पहला साँवरे
जीवन यह तुझपे वारू में
दिल से तुम्हे पुकारूँ में
नाम तेरा ही पहला साँवरे….
साँवरे….
Author: Unknown Claim credit