कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
बरसाने चलेंगे दोनों जणे

कान्हा तू चंदा मैं चांदनी-2
आधी रात को मिलेंगे दोनों जणे ।
कान्हा तू काला….

कान्हा तू बादल मैं बिजली-2
सावन में मिलेंगे दोनों जणे,
कान्हा तू काला….

कान्हा तू बंशी मैं तान हूँ-2
रासों में मिलेंगे दोनों जणे ,
कान्हा तू काला….

कान्हा तू रहने वाला नंदगांव का-2
मेरा ठोर ठिकाना बरसाने में।
कान्हा तू काला….

कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो-2
हम रास करेंगे दोनों जणे।
कान्हा तू काला….

कान्हा तू माखन मैं मिश्री-2
भोगो में मिलेंगे दोनों जणे।
कान्हा तू काला….।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह