कन्हैया तेरा यार सुदामा आया

कन्हैया… कन्हैया…
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया…..

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घने दिना में आया,
कहू के यार कन्हैया रै,
टोटे नै घना सताया…..

बालक था रे जब आया करता,
रोज़ खेल के जाया करता,
बांध पोटली ल्याया करता,
तेरे चने मैं खाया करता,
हुए के तकरार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया….

मने सुना दे कुटुम्ब कहानी,
क्यूँ कर पडगी ठोकर खानी,
के बुझेगी बात पुराणी,
सुन आख्या में आ गया पानी,
टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घने दिना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया….

सब बच्चों का हाल सुना दे,
मिस्रणी की बात बता दे,
जिसके भूखे हो शहजादे,
उस माँ ने बता कौन समझादे,
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह