फ़िल्मी तर्ज – तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया,
मैंने भी अपना दिल ये श्याम के नाम कर दिया,
मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया….

दर दर पे तू भटकता था कभी गिरता संभलता था,
तूने मुझको थाम लिया जब से श्याम का नाम लिया,
तेरे चरणों में मेरा ही मुकाम हो गया,
मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया,
मैंने भी अपना दिल ये श्याम के नाम कर दिया,
मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया…..

तेरी मूरत प्यारी है जिसकी दुनिया दिवानी है,
मै भी दर पे आऊंगा तेरा दर्शन पाउँगा,
तेरा दर्शन पाकर मेरा मन ये धन्य हुआ,
मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया,
मैंने भी अपना दिल ये श्याम के नाम कर दिया,
मै तो मुरली वाले का दिल से गुलाम हो गया…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह