मुझे राह दिखा शंभू
मुझे राह दिखा शंभू
जीवन के हर मुस्किल से
जीवन के हर मुस्किल से
एक बचाता तू
मुझे राह दिखा शंभू
मुझे राह दिखा शंभू
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर
तू ही देवों के देव
तेरी महिमा सबसे प्यारी
ओ मेरे महादेव

तू कैलाश पे अन्तर्यामी
तू कैलाश पे अन्तर्यामी
एक आस तेरे शरण की स्वामी
तू कैलाश पे अन्तर्यामी
एक आस तेरे शरण की स्वामी
जग से हार के आयी मैं तो
हाथ थाम ले तू
मुझे राह दिखा शंभू
शंभू रे…..
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर
तू ही देवों के देव
तेरी महिमा सबसे प्यारी
ओ मेरे महादेव

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय
धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

तू अविनाशी तू ही विनाशी
बम बम बोले तुझसे काशी
तू अविनाशी तू ही विनाशी
बम बम बोले तुझसे काशी
तेरे भय से दानव काँपे
डमरू बजाता तू
मुझे राह दिखा शंभू
मुझे राह दिखा शंभू
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर
तू ही देवों के देव
तेरी महिमा सबसे प्यारी
ओ मेरे महादेव
तू ही सत्य है तू ही सुन्दर
तू ही देवों के देव
तेरी महिमा सबसे प्यारी
ओ मेरे महादेव

Author: Priya bhui, Sushant Asthana

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह