मैं तो तेरी हो गयी श्याम

मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….

तन भी तेरा मन भी तेरा मन मंदिर में तेरा बसेरा,
मैंने जीवन कर दिया नाम दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….

दिल का चैन गवाया तूने मुझको पगली बनाया तूने,
मेरा कर दिया दीन हरान दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….

जनम जनम मैं तेरी दासी मेरी भी सुनलो लो है ब्रजवासी,
मैं तो आगाई तेरे द्वार दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….

कब से आस लगी तेरे अंगना पहना दो मुझे प्रेम का कंगना,
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह