मीरा के ये है मोहन राधा के ये है श्याम

मीरा के ये है मोहन राधा के ये है श्याम,
गोपाल गोपियों ने रखा कृष्ण का नाम,

रोम रोम में रम जायेगे जिस दिन कृष्ण कन्हाई
जग के हर प्राणी में तुझको देंगे कृष्ण दिखाई,
तेरी आत्मा बन जाएगी गिरधारी का दाम,
मीरा के ये है मोहन राधा के ये है श्याम,

कृष्ण नाम अमृत का प्याला पीते किस्मत वाले,
पी पी के ये अमृत मन की तृष्णा आज मिटा ले,
बन कर देख सुदामा कान्हा आएंगे तेरे काम,
मीरा के ये है मोहन राधा के ये है श्याम,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह