ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

बेटे की हार तुम्हे, स्वीकार नही होगी,

पूरा है भरोसा, मेरी हार नही होगी,

साँवरे जब तू मेरे साथ है,

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है।।

तूफ़ान हो पीछे, या काल हो आगे,

कह दूंगा मै उनसे, मेरा श्याम है सागे,

ऐसे में भी जग की, दरकार नही होगी,

पूरा है भरोसा, मेरी हार नही होगी,

साँवरे जब तू मेरे साथ है,

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है।।

घनघोर चले आंधी, सूने नज़ारे हो,

गर्दिश में भी चाहे, मेरे सितारे हो,

नैया कभी मेरी, मझधार नही होगी,

पूरा है भरोसा, मेरी हार नही होगी,

साँवरे जब तू मेरे साथ है,

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है।।

श्रद्धा समर्पण हो, दिल में अगर प्यारे,

‘मोहित’ भगत के लिए, भगवान खुद हारे,

इज्जत जमाने में, शर्मसार नही होगी,

पूरा है भरोसा, मेरी हार नही होगी,

साँवरे जब तू मेरे साथ है,

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है।।

ये प्रार्थना दिल की, बेकार नही होगी,

पूरा है भरोसा, मेरी हार नही होगी,

साँवरे जब तू मेरे साथ है,

साँवरे सिर पे तेरा हाथ है।।

Author: Upasana Mehta

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह