उठा दो मेरी मटकी ओ बंसी वाले
उठा दो मेरी मटकी ओ बंसी वाले,ओ बंसी वाले ओ मुरली वाले…… ओरो की तूने मटकी उठाई,मटकी उठाई तूने मटकी उठाई,हमारी काहे पटकी ओ बंसी वाले,उठा दो मेरी मटकी ओ बंसी वाले….. ओरो की तूने...
उठा दो मेरी मटकी ओ बंसी वाले,ओ बंसी वाले ओ मुरली वाले…… ओरो की तूने मटकी उठाई,मटकी उठाई तूने मटकी उठाई,हमारी काहे पटकी ओ बंसी वाले,उठा दो मेरी मटकी ओ बंसी वाले….. ओरो की तूने...
गोकुल को सजा दो फूलों से, मेरा लल्ला आने वाला है,गोकुल को सजा दो फूलों से, मेरा कान्हा आने वाला है, कोई काजल की डिबिया ले आओ, कोई काला धागा ले आओकहीं नजर ना लग...
माखन मिश्री में क्या बल है जिसमें कान्हा मगन है,माखन मिश्री में क्या बल है जिसमें कान्हा मगन है,कान्हा मगन है कान्हा मगन है,माखन मिश्री में क्या बल है जिसमें कान्हा मगन है, मेवा ना...
आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥ गले में बैजंती माला,बजावै मुरली मधुर बाला ।श्रवण में कुण्डल झलकाला,नंद के आनंद नंदलाला ।गगन सम अंग कांति काली,राधिका चमक...
जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।वो तो रहता मेरे हर पल साथ,हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,हाए मेरी बल्ले बल्ले।। बिगड़ा मुक्कदर मेरा पल में सँवारा है,डूबी हुए कस्तियो को दे दिया...
जहां ले चलोगे, वही मैं चलुंगा,जहां नाथ रख लोगे, वही मैं रहुंगा। ये जीवन समर्पित,चरण मे तुम्हारे,तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे,तुम्हे छोड़कर नाथ, किससे कहूंगा।जहां ले चलोगे वही मे चलुंगा,जहां नाथ रख लोगे, वही...
साँवरे साँवरे तेरे बिना लागे नही जीया साँवरेसाँवरे साँवरे … तेरे नाम से ही मेरे चलते है सास रेछोड़ के तू जाना नही रेहना मेरे पास रेसाँवरे साँवरे … दुःख सुख मेरे सारे सुने मेरे...
सपने में सखी देख्यो नन्दगोपाल,सावली सुरतीया हाथो मे बाँसुरिया,और घुंघराला बाल,सपने मे सखी देख्यो नन्दगोपाल।। व्रंदावन री कुंज गलियन मे,भागतो दोडतो देख्यो,देख्यो री सखी भागतो दौड़तो देख्यो,जंगल बिच मे गाय चरावतो,बाध्यो कालो शाल,सपने मे सखी...
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरेएक तू ही तो है मेरा सांवरेतेरे होते क्यों आँखों में आंसू मेरेये तो अच्छी नहीं बेरुखी सांवरेहाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे तुझको अपना है साथी माना सदामेरे दुःख की घडी...
सोना सट कुनिया, हो दीनानाथहे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार ।। सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ ।हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार ।। आन दिन उगइछ हो दीनानाथ ।आहे भोर भिनसार, आहे भोर भिनसार ।।...
बन जाऊं तेरी प्यारी, तुझे प्यार करते करते ।जीवन बिताया सारा, इंतज़ार करते करते ।। रह रह के मेरे दिल में, उठती हैं ये तरंगे,है दिल में मेरे केवल, तेरे मिलने की उमंगें ।कभी आ...
तुम कहाँ छुपे भगवान करो मत देरी,दुःख हरो द्वारकानाथ शरण मैं तेरी ।दुख हरो द्वारिकानाथ शरण मैं तेरी ।। यही सुना है दीनबन्धु तुम सबका दुख हर लेते,जो निराश हैं उनकी झोली आशा से भर...