
मेरे प्यारे बांके बिहारी
मेरे प्यारे बांके बिहारी जबसे नैन मिले गिरधर से,अकल गयी बौराए,देख में तुझको हुआ बावरा,बिन देखे मोहे चैन ना आए,प्यास दरस की आखौं में,चौखट पे रात बिताऊं,रोज मिलन होता है स्वपन में,कैसे ये सबको बताऊँ…....
श्री कृष्ण जी के मधुर भजन, गीत और लीलाएँ! राधा-कृष्ण प्रेम की दिव्य अनुभूति। सभी भक्ति गीत BhaktiRas.in पर।
मेरे प्यारे बांके बिहारी जबसे नैन मिले गिरधर से,अकल गयी बौराए,देख में तुझको हुआ बावरा,बिन देखे मोहे चैन ना आए,प्यास दरस की आखौं में,चौखट पे रात बिताऊं,रोज मिलन होता है स्वपन में,कैसे ये सबको बताऊँ…....
बांके बिहारी मुझको देना सहारा बांके बिहारी मुझे देना सहारा,कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥ तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा,कहीं...
हर तरफ है ये शोर आया गोकुल तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळातुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा(तुझ्या घरात नाही पाणी, घाघर उताणी रे गोपाळा)अरे, गोविंदा रे गोपाळा(गोविंदा रे गोपाळा)यशोदेच्या तान्ह्या...
मच गया शोर सारी नगरी रे मच गया शोर सारी नगरी रेआया बिरज का बाँका सँभाल तेरी गागरी रेओ आया बिरज का बाँका सँभाल तेरी गागरी रे अरे मच गया शोर सारी नगरी रेआया बिरज...
ये देख तमाशा जग का भीतर से दुख पाऊं ये देख तमाशा जग का,भीतर से दुख पाऊं,मेरा दिल करता है श्याम को,मैं घर पे ले आऊं,मेरा दिल करता है श्याम को,मैं घर पे ले आऊं...
हाथों की हथकड़ी पाँव की बेड़ियाँ हाथों की हथकड़ी,पाँव की बेड़ियाँ,खुल गए स्वयं ताले,आनंद आ गया ॥ तर्ज – मेरे रश्के कमर। दोहा – धरम का लोप होकर जब,पापमय संसार होता है,दुखी और दीन निर्बल...
अपनी राधा को ऐसे न तड़पाइए श्याम गोकुल को छोड़ मथुरा न जाइये,अपनी राधा को ऐसे न तड़पाइए,गोपी ग्वालो को ऐसे न विसराइये,अपनी राधा को ऐसे न तड़पाइए… रोये यमुना के तट हुआ सुना पनघट,गइयाँ...
जगत के रंग क्या देखूं जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है।क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको,निराले रंग ढंग मुझको,चली जाऊँ...
बाबा तेरी लाज बचाने आएगा मुझसे मत पूछिए,की बाबा क्या क्या देते है,हाथ भी उठने ना पाए,दिला देते है,अरे ऐसे है दानी मेरे श्याम बाबा,अपने भक्तो पे सर्वस्व,लुटा देते है। बाबा तेरी लाज,बचाने आएगा,पूरा रख...
एक आस तुम्हारी है एक आस तुम्हारी है,विश्वास तुम्हारा है,अब तेरे सिवा बाबा,कहो कौन हमारा है,एक आस तुम्हारी है,विश्वास तुम्हारा है।। फूलों में महक तुमसे,तारों में चमक तुमसे,मेरे बाबा…..,”इतना बता दो कहा तुम नहीं हो,ये...
बार बार मैं तुम्हे पुकारू बार बार मैं तुम्हे पुकारूँ,सुनलो लखदातार,नैया हमारी श्याम,आके लगाओ पार,नैया हमारी श्याम,आके लगाओ पार।। सुना है मैने श्याम बड़े तुम दानी हो,ऐसा सुंदर रूप बड़े तुम शानी हो,तन केसरिया बागो...
तड़पता है तेरा ये दास चले आओ,तड़पता है तेरा ये दास संभालो,मिलन की आस ना टूटे संभालो।। ये जीवन भी है थोड़ा,ये सांसे भी है थोड़ी,है रस्ता सीधा दर का,क्यों मेरी राहे मोड़ी,मुझे तेरी डगर...