प्रेम तुमसे किया

प्रेम तुमसे किया,

प्रेम तुमसे किया,

प्रेम तुमसे किया,

प्रेम तुमसे किया,

प्रेम तुमसे किया,

प्रेम तुमसे किया,

लोग कहते है की,

मैं तो हूँ खुश नसीब,

श्याम प्रेमी हूँ मैं,

श्याम मेरे करीब,

दिल जो तुमको दिया,

तो गलत क्या किया,

दिल जो तुमको दिया,

तो गलत क्या किया,

ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,

नाम है सांवरे ||

प्रेम में हार का,

भी अलग है मजा,

कोई समझे ख़ुशी,

कोई समझे सजा,

चैन भी खो दिया,

तो गलत क्या किया,

चैन भी खो दिया,

तो गलत क्या किया,

ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,

नाम है सांवरे ||

है भरोसा मुझे,

श्याम आएँगे जरूर,

प्यार अपना मोहित,

वो लुटाएंगे जरूर,

ये भरोसा किया,

तो गलत क्या किया,

ये भरोसा किया,

तो गलत क्या किया,

ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,

नाम है सांवरे ||

प्रेम तुमसे किया,

तो गलत क्या किया,

प्रेम तुमसें किया,

तो गलत क्या किया,

ज़िन्दगी ये अब तो तेरे,

नाम है सांवरे ||

Author: Sanjay Mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह