राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब सोलह श्रृंगार करे,

राधे जब सोलह श्रृंगार करे,

हरी रोज दर्पण रोज दिखाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब भोजन तैयार करे,

राधे जब भोजन तैयार करे,

हरी माँग माँग कर खाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब जमुना जल भरण गई,

राधे जब जमुना जल भरण गई,

हरी गागर रोज उठाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे कौनसे पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं |

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह