राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब सोलह श्रृंगार करे,

राधे जब सोलह श्रृंगार करे,

हरी रोज दर्पण रोज दिखाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब भोजन तैयार करे,

राधे जब भोजन तैयार करे,

हरी माँग माँग कर खाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे जब जमुना जल भरण गई,

राधे जब जमुना जल भरण गई,

हरी गागर रोज उठाते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं।

राधे कौनसे पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं,

राधे कौन से पुण्य किए तूने,

हरी रोज तेरे घर आते हैं |

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह