श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
नाम महा धन है अपनों,
नहीं दूसरी सम्पत्ति और कमानी,
छोड़ अटारी अटा जग के,
हमको कुटिया बृज माहीं बनानी
हमकों कुटिया बृज माहीं बनानी
टूक मिले रसिकों के सदा,
और पीवन को यमुना जल पानी,
हमें औरन की परवाह नहीं,
अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी,
अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी,
अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी,
जय राधे राधे राधे राधे
जय राधे राधे राधे राधे
वृषभान दुलारी राधे राधे
भक्तोँ की प्यारी राधे राधे
वो श्यामा प्यारी राधे राधे
हरिदास दुलारी राधे राधे
रसिकों की प्यारी राधे राधे
हमारीं प्यारी राधे राधे
तुम्हारीं प्यारी राधे राधे
हम सबकी प्यारी राधे राधे
हो प्यारी प्यारी राधे राधे
हो प्यारी प्यारी राधे राधे
जय राधे राधे राधे राधे
जय राधे राधे राधे राधे
जय राधे राधे राधे राधे
जय राधे राधे राधे राधे
वृंदावन में, राधे राधे, सुनरक गाँव में, राधे राधे,
कालीदह, पर राधे राधे, अद्वेक बट में, राधे राधे,
तान गली में, राधे राधे, पान गली में, राधे राधे,
गुमान गली में, राधे राधे, हो कुंज गली में, राधे राधे,
शिवा कुंज में, राधे राधे, प्रेम गली में, राधे राधे,
श्रृंगार बट पे, राधे राधे, चीरघाट पे राधे राधे
किशी घाट पे, राधे राधे, हो निधीवनजी में, राधे राधे,
बंशी बट पे, राधे राधे,ज्ञान गुदड़ी राधे राधे,
श्री राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे,
ब्रह्म कुंड पे, राधे राधे,
गोपीश्वर महादेव, राधे राधे,
श्री बाँके बिहारी, राधे राधे,
श्री नेह बिहारी, राधे राधे,
मदन मोहन जी, राधे राधे,
गोपीनाथ जी, राधे राधे,
राधा दामोदर, राधे राधे,
राधा बिनोद जी, राधे राधे,
साक्षी गोपाल जी, राधे राधे,
राधा माधव जी, राधे राधे,
श्री राधा बल्लव जी, राधे राधे,
श्री युगल किशोर जी, राधे राधे,
श्री राधा रमण जी, राधे राधे,
अष्टसखी जी, राधे राधे,
अटल बन में, राधे राधे,
बिहार बन, में राधे राधे,
गौचारण बन में, राधे राधे,
गोपाल बन में, राधे राधे,
वृंदावन का कण कण बोले, श्री राधा राधा
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री यमुना जी की लहरें बोले, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्याम सुंदर की बंशी बोले श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
यमुना जी की लहरें बोले श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
निधिवन बन जी में बंदर बोले श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
बृज की लता पता भी बोले श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
वेणुकूप पे, राधे राधे,
दावानल कुंड पे, राधे राधे,
बनखंडी महादेव, राधे राधे,
श्री निकुंज बन में, राधे राधे,
राधाबन में, राधे राधे,
झूलन बन में, राधे राधे,
वेणुकूप पे, राधे राधे,
दावानल कुण्ड पे, राधे राधे,
वलत्ठी महादेव, राधे राधे,
श्री निकुंज वन में, राधे राधे,
राधावन में, राधे राधे,
झुलन वन में, राधे राधे,
पारनघाट पे, राधे राधे,
सुर्यघाट पे, राधे राधे,
युगल घाट पे, राधे राधे ,
विहार घाट पे, राधे राधे,
आंधेर घाट पे, राधे राधे,
श्रृंगार घाट पे, राधे राधे,
श्री भ्रमर घाट में , राधे राधे,
श्री पानी घाट पे, राधे राधे,
चामुण्डा देवी – राधे राधे,
टेर कदम्ब में, राधे राधे,
वृंदावन का कण कण बोले, श्री राधा राधा
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री यमुना जी की लहरें बोले, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
श्याम सुंदर की बंशी बोले श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
भक्तजनों के मन में गूँजें, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
रसिकजनों की वाणी बोले, श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
बृज की लता पता भी बोले, श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
श्री राधा राधा श्री राधा राधा,
मथुरा जी में, राधे राधे,
श्री जन्मभूमि पे, राधे राधे,
श्री केशव देव जी, राधे राधे,
श्री द्वारिकाधीषजी पे, राधे राधे,
गोतेश्वर में, राधे राधे,
विश्राम घाट पे, राधे राधे,
श्री स्वामी घाट पे, राधे राधे,
मधुवनजी में, राधे राधे,
मधुकुण्ड पे, राधे राधे,
मधुवन बिहारी, राधे राधे,
पिपलीश्वर महादेव, राधे राधे,
अक्रुर भवन में, राधे राधे,
पूजा कूप में, राधे राधे,
रणकेश्वर महादेव, राधे राधे,
ज्ञानव्यापी में, राधे राधे,
महाविद्या देवी, राधे राधे,
हो भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
ताल वन में, राधे राधे,
कुमुद वन में, राधे राधे,
तटिया जी में, राधे राधे,
गौराई गाँव में, राधे राधे,
छटीकरा में, राधे राधे,
गरुड़ गोविंद में, राधे राधे,
गंधेश्वरी देवी, राधे राधे,
खेचरी गांव में, राधे राधे,
शान्तन कुण्ड पे, राधे राधे,
बहुलावन में, राधे राधे,
शकना गाँव में, राधे राधे,
तोष गाँव में, राधे राधे,
विहारवन में, राधे राधे,
बसौंती गाँव में, राधे राधे,
रालग्राम में, राधे राधे,
माधुरी कुण्ड पे, राधे राधे,
मयूर गाँव में, राधे राधे,
छकला गाँव में, राधे राधे,
अडिग गाँव में, राधे राधे,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
गोवर्धन में, राधे राधे,
दानघाटी में, राधे राधे,
मुखारविन्द पे, राधे राधे,
रणमोचन कुण्ड पे, राधे राधे,
पाप मोचन कुण्ड पे, राधे,
संकर्षण कुण्ड पे,राधे राधे,
गोविन्द कुण्ड पे, राधे राधे,
गंधर्व कुण्ड पे, राधे राधे,
गौरी कुण्ड पे, राधे राधे,
पुंछरी को लौठा, राधे राधे,
साक्षी गोपाल जी, राधे राधे,
ईंद्रकुण्ड पे, राधे राधे,
सुरभी कुण्ड में, राधे राधे,
एरावत कुण्ड पे, राधे राधे,
जतीपुरा में, राधे राधे,
सुर्यकुण्ड पे, राधे राधे,
हमारो धन है श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा
परम धन राधा राधा राधा राधा
हमारों धन राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा
बिच्छू कुंड पे, राधे राधे,
सखी कुण्ड पे, राधे राधे,
उद्धव कुण्ड पे, राधे राधे,
शिवखोर में, राधे राधे,
भानसरोवर, राधे राधे,
राधा विनोद जी, राधे राधे,
ललिता कुण्ड पे, राधे राधे,
राधा कुण्ड पे, राधे राधे,
श्याम कुण्ड पे, राधे राधे,
कंकण कुण्ड पे, राधे राधे,
वज्रनाभ कुण्ड पे, राधे राधे,
वलतठी महादेव, राधे राधे,
महाप्रभु बैठक, राधे राधे,
वल्लभजी बैठक, राधे राधे,
गोपीनाथ जी, राधे राधे,
कुण्डेश्वर महादेव, राधे राधे,
हमारो धन है श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा
जीवन धन श्री राधा राधा राधा श्री राधा
हमारो धन श्री राधा
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
(किशोरी जी के बरसाने में प्रवेश )
बरसाने में, राधे राधे,
ब्रह्म पर्वत पे, राधे राधे,
विष्णु पर्वत पे, राधे राधे,
श्री ललिता मंदिर, राधे राधे,
दानगढ़ में, राधे राधे,
मानगढ़ में, राधे राधे,
मान मंदिर में राधे राधे,
मोरकुटि पे, राधे राधे,
रासमण्डल में, राधे राधे,
खोड़सांकरी, राधे राधे,
गहरवन वन में, राधे राधे,
राधा सरोवर, राधे राधे,
दोहिनी कुण्ड में, राधे राधे,
मयूर सरोवर, राधे राधे,
श्री मानसरोवर, राधे राधे,
सिरपिता कुंड पे, राधे राधे,
श्री गोवर्धन पर्वत भी बोले,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
बरसाने के मोर बोलें,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
विहार कुण्ड पे, राधे राधे,
दोहिनि कुण्ड पे, राधे राधे,
तिलक कुंड पे, राधे राधे,
ब्रजेश्वर महादेव, राधे राधे,
पीली पोखर, राधे राधे,
प्रिया सरोवर, राधे राधे,
विलासगढ में, राधे राधे,
चिकसौली गांव में, राधे राधे,
ऊंचा गांव में, राधे राधे,
कार्तिक सरोवर, राधे राधे,
महारुद्र जी, राधे राधे,
रंगीली गली में, राधे राधे,
रीठौरा गांव में, राधे राधे,
चंद्रावली कुण्ड पे, राधे राधे,
यशोदा मंदिर, राधे राधे,
हो ललिता कुण्ड पे, राधे राधे,
वृंदावन का कण कण बोले
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
रसिक जनों की वाणी बोले
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
विशाखा कुण्ड पे, राधे राधे,
मधुसूदन कुण्ड पे, राधे राधे,
संकेतवट पे, राधे राधे,
संकेतकुण्ड पे, राधे राधे,
संकेतबिहारी, राधे राधे,
हो विह्वल कुण्ड पे, राधे राधे,
हो विह्वल वन में, राधे राधे,
प्रेम सरोवर, राधे राधे,
जावट गांव में, राधे राधे,
किशोरी कुण्ड पे, राधे राधे,
सिद्ध कुण्ड पे, राधे राधे,
कुण्डलकुण्ड पे, राधे राधे,
मुक्ताकुण्ड पे, राधे राधे,
लाडलीकुण्ड पे, राधे राधे,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
(नन्द गाँव में प्रवेश )
नंदगांव में, राधे राधे,
नंदीश्वर पर्वत, राधे राधे,
नंदीश्वर महादेव, राधे राधे,
नंदीश्वरकुण्ड पे, राधे राधे,
पावन सरोवर, राधे राधे,
यशोदाकूप में, राधे राधे,
यशोदाकुण्ड पे, राधे राधे,
कदम्ब टेर पे, राधे राधे,
दोयानी कुंड पे, राधे राधे,
सांच कुण्ड पे, राधे राधे,
श्री मानसी देवी, राधे राधे,
मुक्ता कुण्ड पे, राधे राधे,
फुलवारी कुण्ड पे, राधे राधे,
विलास वट पे, राधे राधे,
सारसी कुण्ड पे, राधे राधे,
श्याम पिपडी, राधे राधे,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
भजमन श्री राधे गोपाल,
केवारी कुंड पे, राधे राधे,
वृक्ष मंडला, राधे राधे,
आशीषश्वरमहादेव, राधे राधे,
आशीषश्वर वन में, राधे राधे,
चंद्रकुण्ड पे, राधे राधे,
गुफा की कुंड पे, राधे राधे,
कदम्ब खण्डिनी, राधे राधे,
मुखशोधन कुंड पे, राधे राधे,
कज्जर कुंड पे, राधे राधे,
हिण्डोला वेदी, राधे राधे,
सुर्यकुण्ड पे, राधे राधे,
पुर्णमासी कुण्ड पे, राधे राधे,
श्रीउद्धव क्यारी, राधे राधे,
नंदपोखरा, राधे राधे,
नंदसरोवर, राधे राधे,
नंदभवन में, राधे राधे,
पारलथाटी, राधे राधे,
हाऊ विलाऊ, राधे राधे,
हमारो धन श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री राधा
जीवन धन श्रीराधा श्रीराधा राधा राधा राधा
हमारो धन श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
कोकिलावन में, राधे राधे,
रत्नाकर कुण्ड पे, राधे राधे,
आँजनाउ गांव में, राधे राधे,
बिजवारी गांव में, राधे राधे,
श्री परसों गांव में, राधे राधे,
कामई गांव में, राधे राधे,
करहला गांव में, राधे राधे,
लुढौली गांव में, राधे राधे,
सहार गांव में, राधे राधे,
साखी गांव में, राधे राधे,
छत्रवन में, राधे राधे,
कोसी कलां में, राधे राधे,
रणवाडी गांव में, राधे राधे,
नरीसेमरी, राधे राधे,
खादिरवन में, राधे राधे,
खायरो गांव में, राधे राधे,
हमारो धन श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
ब्रह्म घाट पे, राधे राधे,
कच्छवन में, राधे राधे,
भुषणवन में, राधे राधे,
गुंजा वन में, राधे राधे,
विहार वन में, राधे राधे,
अक्षय वट पे, राधे राधे,
तपोवन में, राधे राधे,
गोपी घाट पे, राधे राधे,
चीर घाट पे, राधे राधे,
नंद घाट पे, राधे राधे,
बसई गांव में, राधे राधे,
कुनाई गांव में, राधे राधे,
पालहारा गांव में, राधे राधे,
जामुहा गांव में, राधे राधे,
श्रीराधे श्रीराधे श्रीराधे
बरसाने वाली श्री राधे
श्रीराधे श्रीराधे श्रीराधे
बरसाने वाली श्री राधे
बसौंती गांव में, राधे राधे,
तरौली गांव में, राधे राधे,
बरौली गांव में, राधे राधे,
तमाल वन में, राधे राधे,
आटस गांव में, राधे राधे,
मगेरा गांव में राधे राधे,
संगरोया गांव में, राधे राधे,
हाण्डीर वन में, राधे राधे,
भद्रवन में, राधे राधे,
भाण्डीरवन में, राधे राधे,
वेणुकूप पे, राधे राधे,
श्री दामवट पे, राधे राधे,
श्याम तलैया, राधे राधे,
वृंदावन का कण कण बोले
श्रीराधा श्रीराधा
श्याम सुंदर की बंशी बोले श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा
निधिवन जी में बंदर बोले श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा,
माट वन में, राधे राधे,
माट गांव में, राधे राधे,
पान गांव में, राधे राधे,
मानसरोवर, राधे राधे,
बेलवन में, राधे राधे,
लौहवन में, राधे राधे,
महावन में, राधे राधे,
ब्रह्माण्ड घाट पे, राधे राधे,
चिंताहरण घाट पे, राधे राधे,
श्री गोकुल जी में, राधे राधे,
अक्रुर घाट पे, राधे राधे,
श्री रावल गाँव में, राधे राधे,
वृंदावन का कण कण बोले,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा
रसिक जनो की वाणी बोले,
श्रीराधा श्रीराधा श्री राधा
बरसाने में, राधे राधे,
कुसुम सरोवर, राधे राधे,
श्याम कुटि पे, राधे राधे,
नारद कुण्ड पे, राधे राधे,
संत निवास, राधे राधे,
अलोल कुण्ड पे, राधे राधे,
ग्वाल पोखरा, राधे राधे,
हरि गोकुल में, राधे राधे,
हरिदेव मंदिर, राधे राधे,
ब्रह्म कुण्ड पे, राधे राधे,
मानसी गंगा, राधे राधे,
चकलेश्वर पे, राधे राधे,
हो चकलेश्वर पे, राधे राधे,
श्री राधे राधे श्री राधे
बरसाने वाली श्री राधे राधे राधे श्री राधे
बरसाने वाली श्री राधे
लाठावन में, राधे राधे,
लालाकुण्ड पे, राधे राधे,
काम्यवन में, राधे राधे,
विमल कुण्ड पे, राधे राधे,
गया कुण्ड पे, राधे राधे,
धर्म कुण्ड पे, राधे राधे,
अनंत कुण्ड पे, राधे राधे,
गोपी कुण्ड पे, राधे राधे,
कामेश्वर महादेव, राधे राधे,
स्वर्णपुर में, राधे राधे,
सहस्त्रसरोवर, राधे राधे,
श्री वृंदा देवी, राधे राधे,
चंद्रशेखर महादेव, राधे राधे,
राधे राधे श्री राधे
बरसाने वाली श्री राधे
Author: Unkonow Claim credit