सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में……….

अनुपम प्रेम जगे जीवन में तन मन रंग जाए तेरे रंग में,
अरे रंगों की करो बौछार मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में……….

रंग दो वृन्दावन की गलियाँ ग्वालन गोपिन और सब सखिया,
रंग की मारो ऐसी धार मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में……….

हर पल तेरा रूप निहारूं सोवत जगत तोहे पुकारूँ,
कर दो मेरा बेडा पार मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में……….

मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह