श्याम कहाँ से आये

श्याम कहाँ से आये

कहा से आये श्याम कहा से आये शंकर
कहा से आये रे माता अनजानी के लाला
मथुरा से आये श्याम काशी से आये शंकर
मेहंदीपुर से आये माता अंजनी के लाला
काहे पे चड़े श्याम काहे पे चड़े शंकर
काहे पे चड़े आये माता अंजनी के लाला
गईआ संग आये श्याम नंदी पे आये शंकर
हवा में उड़ के आये माता अंजनी के लाला

क्या खाये श्याम और क्या खाए शंकर
हे क्या खाए माता अंजनी के लाला
माखन खाए श्याम और भांग पीये शंकर
और लड्डू खाए रे माता अंजनी के लाला
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

क्या करते है श्याम और क्या करते है शंकर
और क्या करते है ये माता अंजनी के लाला
कष्ट मिटाए श्याम और पीड़ा मिटाए शंकर
संकट को दूर भगाए माता अंजनी के लाला

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह