वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
मैं तो श्यामा श्यामा गाउंगी,

पहले मैं बरसाने जाऊ,श्याम श्यामा के दर्शन पाउ,
फिर वृन्दावन जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,

राधा वळवाव बांके बिहारी जिनकी जाएगी मन में सवारी,
फिर निधिवन में जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,

निधिवन जी की महिमा न्यारी,श्री हरिदास यु के बांके बिहारी,
मैं तो रज रज दर्शन पाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,

निर्धन दास है दास तुम्हारा अमित नटखट सुर में गा रहा,
मैं तो छम छम नाचती जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

गुरूवार, 07 नवम्बर 2024

छठ पूजा
प्रबोधिनी एकादशी

मंगलवार, 12 नवम्बर 2024

प्रबोधिनी एकादशी
तुलसी विवाह

बुधवार, 13 नवम्बर 2024

तुलसी विवाह
कार्तिक पूर्णिमा

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2024

कार्तिक पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

सोमवार, 18 नवम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी
कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती

संग्रह