तारो तारण हारी

^तारो,,, , तारण हारी xll-ll
किशन कन्हाई, तोरा नाम*, xll
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll
तारे जो, हज़ारों तुमने ll, क्या, मेरा नहीं नाम,,,
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll

जैसी राह, मिली जग में, मैं वैसी चलती आई,
पाँच तत्त्व की, काल कोठरी, *काज़ल से पुतवाई ll
कान्हा तुम पे, भी तो लगा था ll, ठग्गी, का इल्जाम,,,
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll

चार बनाए, वैरी तूने, लड़ती फिरूँ अकेली,
कौन बचाए, दर दर भटकूँ, *चादर हो गई मैली ll
तूने, भी तो द्वारका ll, डुबाए, रखो धाम,,,
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll

पल पल बदले, खेल जगत में, पल पल बदले पासा,
तोरे सहारे, जीतना चाहूँ, जो तोड़े ना आशा ll
वचन, निभाया तूने ll, कहाया, घनश्याम,,,
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll
किशन कन्हाई, तोरा नाम*, xll
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll
तारे जो, हज़ारों तुमने ll, क्या, मेरा नहीं नाम,,,
^तारो,,, , तारण हारी xll-ll

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह