तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, सांवरे ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी टेढ़ी अदा ने ओ सांवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया,

तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेड़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा, तेरा बाका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमे तेरा दीवाना बना दिया, तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,

तेरा प्यार है मेरी जिंदगी, मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी, तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है, तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,

मेरे दिल में तू ही तू बसा, मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हुन मेरी जान तू, तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है, तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने, मेरी जिंदगी का नाज़ तू ,

मेरी हर ख़ुशी का राज तू , तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है , ये तेरी नज़र का कसूर है ,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया, तेरी बाँकी अदा ने,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह