तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है,
अब तो पहले से भी तेरी ज्यादा,
ना जाने क्यों याद आ रही है !!

उन गोपियों से हम को मिलाना रास करते कहा वो बतादो,
प्यारी प्यारी कदम बिल की छइयां मेरे मन को तड़पा रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है !!

मिल भी जाओ ये रिश्ता पुराना,
कहा मिलो गे बता दो ठिकाना,
तुम को भूले पड़े हम कन्हियाँ,
अब चतेह की समज आ रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है !!

तेरी घुंगराली अलखो में गुजारी,
मेरी प्यासी ये दोनों आंखे,
कौन जाने मेरे इस मन की याद आद्दत बनी जा रही है,
तेरी भोली सी सूरत सांवरियां,
मेरे दिल में वसि जा रही है !!

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह