तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी बांसुरी का गीत हो,

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी बांसुरी का गीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मनमीत हो राधे,

मेरी मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मनमीत हो राधे,

मेरी मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी बांसुरी का गीत हो ।

तुम हृदय में प्राण में कान्हा,

तुम हृदय में प्राण में,

निशदिन तुम्ही हो ध्यान में,

तुम हृदय में प्राण में,

निशदिन तुम्ही हो ध्यान में ।

हर रोम में तुम हो बसे,

हर रोम में तुम हो बसे,

तुम विश्वास के आह्वान में ।

तुम प्रीत हो तुम गीत हो,

मनमीत हो कान्हा,

मेरे मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मनमीत हो राधे,

मेरी मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी बांसुरी का गीत हो ।

हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ राधा,

हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ,

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ,

हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ,

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ ।

मुझमें धड़कती हो तुम्ही,

मुझमें धड़कती हो तुम्ही,

तुम दूर मुझसे हो कहाँ ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मनमीत हो राधे,

मेरी मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

पावन प्रणय की रीत हो ।

परमात्मा का स्पर्श हो राधे,

परमात्मा का स्पर्श हो,

पुलकित हृदय का हर्ष हो,

परमात्मा का स्पर्श हो,

पुलकित हृदय का हर्ष हो ।

तुम हो समर्पण का शिखर,

तुम हो समर्पण का शिखर,

तुम ही मेरा उत्कर्ष हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी भावना की तुम

राधे जीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मनमीत हो राधे,

मेरी मनमीत हो ।

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,

मेरी बांसुरी का गीत हो ।

राधा… कृष्णा…

कृष्णा… राधा…

राधा… कृष्णा…

कृष्णा… राधा…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी
हनुमान जयंती

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

हनुमान जयंती
चैत्र पूर्णिमा

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

चैत्र पूर्णिमा
वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी

संग्रह