वो है रँगीला छैल छबीला
वो है नट्खट वो जमुना तट
फेरे लगाये, मुरली बजाये
गोपियों के संग रास रचाए
मुरली बजैया रास रचैया
श्याम सलोना है

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है, वो किसना है
वो किसना है, वो किसना है
किसना है…

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है, वो किसना है
वो किसना है, वो किसना है
किसना है है है…

प्यार में डूबी प्यार में खोयी
प्यार की धुन में जागी ना सोयी
प्यार में डूबी प्यार में खोयी
प्यार की धुन में जागी ना सोयी

दुनिया से है वो अनजानी
सब केहते हैं प्रेम दीवानी
किसना से मिलती है
भूल के हर बंधन
हो… किसना की
माला ही जपती है वो जोगन

नैनों में सांसों में मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना
वो राधा है वो राधा है है
वो राधा है… राधा है…

मधुर मधुर सा रूप है जिसका
श्वेत श्वेत रंग जिसका
सुन्दर तन मन सुन्दर चितवन
सुन्दर है अंग जिसका

प्यार है सागर से भी गहरा
किसना के संग जिसका
वो राधा है ऐ वो राधा है ऐ
वो राधा है ऐ राधा है…

जो है अलबेला मदनैनोवाला
जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला
वो किसना है वो किसना है
वो किसना है किसना

नैनों में सांसों में मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना
वो राधा है वो राधा है
वो राधा है राधा है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी

संग्रह