धुन- काली कम्बली वाला मेरा यार है।

दिख रहा जितना भी यह संसार है
यह सब राधा रानी का परिवार है॥

कीर्ति कुंवरी भानुं दुलारी।
श्री राधा सरकार हमारी॥
बरसाने में श्री राधा दरबार है
यह सब राधा रानी………

श्री राधा आधार जगत का।
राधा नाम है सार जगत का॥
कण कण में श्री राधा का दीदार है
यह सब राधा रानी………

वृंदावन की रानी राधा
बृजमंडल महारानी राधा॥
राधा नाम की हो रही जै जैकार है
यह सब राधा रानी……….

‘‘मधुप’’ हरि आह्लादिनी शक्ति।
बल बुद्धि देती वर भक्ति॥
श्री राधा कर देती भव से पार है
यह सब राधा रानी……….।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह