हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी

हे लाडली, सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी ll
कब होगी मो पे, कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हे लाडली, सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हो कृपा बरसाने वाली, मेरी राधा रानी l
मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी l

तेरे बिना कोई, नहीं है मेरा,
मुझे सहारा, श्यामा जु तेरा ll
क्षमा करो जो, भई चूक भारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हे लाडली, सुध लीजे…

मैं हूँ अधम, मुझको न बिसारो,
मेरी भी श्यामा, विगड़ी सँवारो ll
तारो या मारो, मर्ज़ी तुम्हारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हे लाडली, सुध लीजे…

दीनों की श्यामा, रखवार तुम हो,
मेरे जीवन की, आधार तुम हो ll
लाखों की तुमने, विगड़ी सँवारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हे लाडली, सुध लीजे…

श्याम जु इतना, उपकार कर दो,
अपनी ही भक्ति, का मुझको वर दो ll
चित्र वचित्र तेरे, दर के भिखारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हे लाडली, सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी, हे श्यामा प्यारी l
हो कृपा बरसाने वाली, मेरी राधा रानी l
मेरी राधा रानी, मेरी श्यामा प्यारी ll

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह