करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

दे के चरणों की सेवा श्री राधे ,
मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

बिच मजधार में आ फसी श्री फसी,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली यु,
वृन्धावन में वसा लीजिये,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे,
अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह