राधिके ले चल परली पार

गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।
ऊंची नीची राह रपटीली,
पाओ नहीं ठहराए ।
सोच सोच पग धरु जतन से,
बार बार डिग जाये ।
अब राधे के सिवा कोई न,
परली पार लागए ।
परली पार लागए,
परली पार लागए,
परली पार लागए ।

राधिके ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
जहाँ विराजे नटवर नागर,
जहाँ विराजे नटवर नागर
नटखट नन्द कुमार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

गुण अवगुण सब उनको अर्पण,
पाप पुन्य सब उनको समर्पण
मैं उनके चरनन की दासी,
मैं उनके चरनन की दासी
वो है प्राण आधार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

उनसे आस लगा बैठी हूँ,
लज्जा शील गवा बैठी हूँ
सवरिया मैं तेरी रागनी,
सवरिया मैं तेरी रागनी
तू मेरा मल्हार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

तेरे सिवा कुछ चाह नहीं है,
कोई सूझती राह नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे मांझी,
मेरे प्रीतम मेरे मांझी
सुनए करुण पुकार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

आनदं धन यहाँ बरस रहा है,
पत्ता पत्ता हरस रहा है
बहुत हुई अब हार गई मैं,
बहुत हुई अब हार गई मैं
पड़ी पड़ी मझधार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

राधिके ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
जहाँ विराजे नटवर नागर,
जहाँ विराजे नटवर नागर
नटखट नन्द कुमार…

किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह