तेरी गलियों का हूँ आशिक़,
तू एक नगीना है।

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

तेरे बिना एक पल मैं,
जी नही सकता,
ये जुदाई ये दर्द को मैं,
पी नही सकता,
तेरी गलियो मे सांवरे,
मरना जीना है
तेरी गलियो मे सांवरे,
मरना जीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक नगीना है।।

मेरे हमदम मेरे साथी,
मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी,
तेरा गम मेरा गम,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक नगीना है।।

तेरे सिवा कोई दूसरा नही मेरा,
छोड़ू नही कसके पकड़ा ये दामन तेरा,
तूही मक्का तूही काबा तूही मदीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

चाहे दोजख चाहे जन्नत,
मे पहुचा दे मुझको,
या डूबा दे,
चाहे पार लगा दे मुझको,
तूही दरिया तूही साहिल,
तूही सफ़ीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

दिया है दर्द जो तुमने,
तुम्ही दवा देना,
कहीं ना कहीं कभी ना कभी,
तेरा दर्शन होगा,
तेरी गलियों में सांवरे,
मरना जीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

तेरी गलियों में घूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरी बाहों में झूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरे चौखट को चूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह