बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ

गा के मनाऊ या नच के मनाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ,
ताली बजाऊ या ठुमका लगाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ…

तू जो कहे तेरा मंदिर बनाऊ,
जैसे कहे तो तेरा बांग्ला सजाऊ,
पर ऊंचा पर्वत कहा से मैं लाऊ अरे,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ…

तेरी सवारी को थोड़ा मनाऊ,
बाकी जो चाहे वो भी मैं लाऊ,
पर शेर मियां कहा से मैं लाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ…

तेरे नहाने को कवाड़ी बनाऊ,
जितने कहे ताले उतने खुदाउ,
पर वाह में गंगा कहा से लाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ…

तू जो कहे वैसी चुनर मैं लाऊ,
ध्वजा नारियल कितने चड़ाउ,
अकबर जैसे छतर कैसे लाऊ,
बोल मेरी मैया तुझे कैसे मनाऊ…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा
योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी

संग्रह