जरा ताली बजा लेना

जरा ताली बजा लेना

आज है जगराता माई का माँ को मना लेना

अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना

अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना

मिलेगा जो मांगोगे तुमको नहीं कोई शंका

सारी दुनिया में बजता है माई का डंका

माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना

अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

ये है मेहरा वाली मैया सब को खिलाती है

बिछड़े हुए सब को मैया पल में मिलाती है

माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना

अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

चिन्तपुरनी मैया सबकी चिंता मिटाती है

हारे हुए सभी को मैया माँ ही जिताती है

भक्त सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना

अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

आज है जगराता माई का माँ को मना लेना

अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना

हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना

अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह