लक्ष्मी जी आई सपने में

लक्ष्मी जी आई सपने में

लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,
मैया ने मुझको वचन दिया मेरी लॉटरी लगने वाली है,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

लक्ष्मी गणेश की मूरत है दीपो से सजी ये थाली है,
घर घर होता लक्ष्मी पूजन ये रात कितनी निराली है,
है धुप सुगंदित फूल भी है मेरे घर भी आज दिवाली है,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

श्री धन कुबेर संग धन वनती महाराज का पूजन करना,
श्री राम नाम को जपना है अपना तन मन अर्पित करना,
आरती है करनी मिल जल कर,
हाथो से भजानि ताली है.
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

विष्णु जो के हिर्दय समाई जो कमल है वासनी कहलाती,
यो शक्ति है सारे जग की सुख समृद्धि से नहलाती,
जिस जिस ने धाया माँ लक्ष्मी को कहे जेब मेरी न खाली है,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह