माँ शारदे तू मेरे कंठ में विराजे,
वंदन करूँ मैं तेरी हाथों में पुष्प साजे,
माँ शारदे तू मेरे कंठ में विराजे,
वंदन करूँ मैं तेरी हाथों में पुष्प साजे……

वीणा वादिनि माँ शारदे,
पुस्तक धारिणी माँ शारदे,
वीणा वादिनि माँ शारदे,
पुस्तक धारिणी माँ शारदे…..
त्रुटि पूर्ण वाणी मेरी इसको तू ही सुधारे,
माँ शारदे तू मेरे कंठ में विराजे,
वंदन करूँ मैं तेरी हाथों में पुष्प साजे…..

वीणा बजाकर माँ शारदे,
मेरा गीत अमर कर माँ शारदे,
वीणा बजाकर माँ शारदे,
मेरा गीत अमर कर माँ शारदे,
पुकारे ये भक्त तुझको, मन में तू ही विराजे,
माँ शारदे तू मेरे कंठ में विराजे,
वंदन करूँ मैं तेरी हाथों में पुष्प साजे……

पाप की कोई न हो बाते माँ,
बंधन न झूठ का हो कोई माँ,
पाप की कोई न हो बाते माँ,
बांध न झूठ का हो कोई माँ,
अज्ञान को मिटाकर मन ज्ञान तू ही भर दे,
माँ शारदे तू मेरे कंठ में विराजे,
वंदन करूँ मैं तेरी हाथों में पुष्प साजे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह