मैया तेरी कृपा से आंगन ये चहकता है

मैया तेरी कृपा से आंगन ये चहकता है

मैया तेरी कृपा से,
आंगन ये चहकता है,
जबसे तुमने पाया है,
तेरा नाम निकलता ह….

(तर्ज – ऐ मेरे दिल ए नादाँ तू गम से ना घबराना)

हम दिन दुखी फिरते,
दर-दर हम भटकते थे,
एक पहर के खाने को,
दीन रात तरस्ते थे,
कोई ना अपनाया,
बस तुमने संभाला है….

जबसे तेरी शरण मिली,
एक आस उम्मीद मिली,
मेरे जीवन को अब माँ,
तेरे प्यार से जीत मिली,
मेरी बाह पकड़ कर के,
चलना सिखलाया है….

तेरा दास ये गाता है,
अरदास लगाता है,
हम पर मोरी प्यारी माँ,
और इतनी कृपा करदो,
तेरे द्वार में आता रहु,
तुम्हें ढोक लगाता रहु….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह