मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं

मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
तुमको अपना ना बनाऊं तो सजावार हूँ मैं,
तुमको अपना ना बनाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं……..

जग के जंजाल से ईक बार निकालो हे मैया,
जग के जंजाल से ईक बार निकालो हे मैया,
फिर अगर लौट के आऊं, तो सजावार हूँ मैं,
फिर अगर लौट के आऊं, तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं……..

मेरी भूलों को तू ईक बार भुला दे हे मैया,
मेरी भूलों को तू ईक बार भुला दे हे मैया,
फिर अगर तुमको भुलाऊं, तो सजावार हूँ मैं,
फिर अगर तुमको भुलाऊं, तो सजावार हूँ मैं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं……..

मान जाने के इरादे से मैया रूठ के देख,
मान जाने के इरादे से मैया रूठ के देख,
फिर अगर मैं ना मनाऊं, तो सजावार मैं हूं,
फिर अगर मैं ना मनाऊं, तो सजावार मैं हूं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं……..

नाम प्यालो से तू निर्दोष को कर दे मदहोश,
नाम प्यालो से तू निर्दोष को कर दे मदहोश,
फिर अगर होश में आऊं, तो सजावार मैं हूं,
फिर अगर होश में आऊं, तो सजावार मैं हूं,
मैया गुण तेरे ना गाऊं…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह