तेरी कृपा से ही सारा जग काम करता,
तेरी शक्ति से ही सूरज और चाँद चढ़ता,
तेरी कृपा से ही सारा जग……

तु ही सृष्टि का चक्र चलाती है,
और भक्तों का मान बढ़ाती है,
तेरा नाम हो जहाँ वहाँ न पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा जग…….

तुम्हे भूल के कष्ट उठाते है,
तब शरण मे तेरी हम आते है,
तेरा नाम हो जहाँ वहाँ न पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा जग……

तुम्हे भूल के भी स्वीकारे हम,
तू है माता और पुत्र तुम्हारे हम,
तेरा नाम जहाँ रहता वहाँ न पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा जग…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह