मैया जी तुमसे अर्ज है

मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो……

तेरी चाह पे ही चढ़ा रहु तेरे द्वार पर पड़ा रहु,
चरणो अड़ा रहु चाहे कष्ट मुझे हजार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो……

तुम्हे याद मै किया करु तुझे धन्यवाद किया करु,
नित नाम तेरा लिया करु तेरे नाम का खुमार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो……

तेरा ध्यान मन मे बसा रहे रग रग मे नाम बसा रहे,
अनुराग का नशा रहे दिन रात नाम शुमार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो……

चले प्राण तन से जो खूब कर,
अहसान खुद पे तू खूब कर,
प्रेम सिन्धु में डूबकर अब सिन्धु बिंदु भव से पार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह