हाथ जोड़ विनती करूँ
हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय, दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज, धन्य ढूंढारो देश हैं खाटू नगर सुजान, अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण || श्याम श्याम तो मैं...
हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियों चित्त लगाय, दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज, धन्य ढूंढारो देश हैं खाटू नगर सुजान, अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण || श्याम श्याम तो मैं...
कहना मत बाबा ये सबके सामने, आता हु मै तुमसे मांगने, जो जान वो जायेगे मेरी हसी उड़ाए गे, कहना मत बाबा ये सबके सामने……. धन और दौलत तो खेल है नसीब का, लाज ही...
ओ श्याम खाटू वाले,मुझे दर पे तूं बुला ले। जग का हूं में सताया,अपने गले लगा ले। मैं धन दौलत नहीं मांगू, ना चाहूं चांदी ना सोना। श्याम चरणों में दे दे तू मुझे रहने...
बाजरे की रोटी खाले श्याम, चुरमा ने भूल जावेलो || जाटणी के हाथ की, बणी रे कमाल की, सागे लाई हाँडी फिर, खड्डी और दाल की गुड़ मिठो मिठो लाई श्याम, के चुरमा ने भूल...
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,ये दुनिया वाले जलते हैं,हम तो बाबा के भरोसे चलते है || बाबा ने हमको चलना सिखाया,बाबा ने हमको चलना सिखाया,सब भक्तो से मिलना सिखाया,सब भक्तो से मिलना सिखाया,हम...
मत घबरा मन बावरे,है श्याम तेरा रखवाला,है श्याम तेरा रखवाला,साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,मोहन मुरली वाला,मत घबरा मन बावरे,है श्याम तेरा रखवाला,है श्याम तेरा रखवाला || करे कृपा जब सांवरा,सब संकट कट जाए,आग लगी चहुँ...
दोहा – चाहे छुट जाये ज़माना,या माल-ओ-जर छूटे,ये महल और अटारी,या मेरा घर छूटे,पर कहता है शर्मा,ऐ श्याम बाबा,सब जगत छूटे,पर आपका ना द्वार छूटे। कभी तेरी चौखट ना छोड़ेंगे हम,चले लाख दुःख की आंधी,चले...
ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||...
मेरे सपनों में आते है,खाटू के बाबा श्याम,मेरे सपनों में आते है,खाटू के बाबा श्याम,खाटू के बाबा श्याम || सपनो में दिखते है मुझको,खाटू के प्यारे नजारे,बैठे सिहांसन बाबा,करते है मुझको इशारे,वो हाथ हिलाते है,दर...
घुंघटियो आड़े आग्यो जी,घुंघटियो…,ओ घुंघटियो,घुंघटीयो आड़े आग्यो जी,ओ घुंघटियो आड़े आग्यों जी,थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम,घुंघटीयो आड़े आग्यो जी,थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम,घुंघटियो आड़ आग्यो जी || म्हारो माथो…, ओ महारो माथो,म्हारो माथो...
इतनी खातिरी करवावे,एको काई लागे एको काई लागे,अईया बैठ्यो जईया,भक्ता रो जवाई लागे || भगत कवे जी इने बनड़ो बनड़ो,समझण लाग्यो खुद ने बनड़ो,अईया मुलके जईया हो रही,सगाई लागे, सगाई लागे,अईया बैठ्यो जईया,भक्ता रो जवाई...
मेरी इस ज़माने में,हस्ती ना होती,अगर तुम ना होते,अगर तुम ना होते,किनारे पे मेरी,कश्ती ना होती,अगर तुम ना होते,अगर तुम ना होते || हम थक गए थे,भटकते भटकते,गिरे जा रहे थे,संभलते संभलते,उठने की मुझमे,शक्ति न...