करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ,

खुशियां जो दी है उस का भी शुकरियाँ,,

हम तेरा दियां खाये तेरा ही गुण गाये,

जीवन दिया जो उसका बह शुकरियाँ,

करते है बाबा तेरा……..

जब से देखि तेरी ये मूरत दिल में उतर गई बस तेरी सूरत,

तेरा दर्शन मुझे मिला मुरझाया फूल खिला,

नजरे जो दी है उसका भी शुकरियाँ,,

करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ…

हर पल जुबा पे नाम हो तेरा तेरा गुण गान करना काम हो मेरा,

तेरा सुमिरन सदा करू तेरा ही ध्यान धरु,

वाणी जो दी है उसका भी शुकरियाँ,

करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ,

तेरी किरपा से लग्न ये लगी है सोइ हुई तकदीर जगी है,

तेरी भगति मुझे मिली जीवन को राह मिली,

भगति जो दी है उसका भी शुकरियाँ,

करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ,

हाथो से मेरे ना कोई गुनाह हो कदमो के तेरे दर पे चलने की चाह हो,

कहता रोमी कान्हा तुम्हे अपना है माना स्वासे जो दी है उसका भी शुकरियाँ,

करते है बाबा तेरा हर पल शुकरियाँ…..

Author: Sardar Romi

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह