कर लेना तुम भजन राम का

कर लेना तुम भजन राम का

कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन आंखों की आदत बुरी है,
ताका झांकी करती है,
इनसे कराओ दर्श राम के,
भव से पर उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन कानों की आदत बुरी है,
इधर उधर की सुनते है,
इन कानों की आदत बुरी है,
चुगली सुनते फिरते है,
इनको सुनाओ भजन राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इस जिभ्या ‌की आदत बुरी है,
चुगली करती फिरती है,
इस जिभ्या ‌की आदत बुरी है,
सबकी चुगली करती है,
इससे गवांऔ भजन राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन हाथों की आदत बुरी है,
मारा पीटी करते हैं,
इनसे जलाओ दीप राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन पैरों की आदत बुरी है,
घर घर घूमा फिरते हैं,
इनसे जाओ मंदिर राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह