आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी,
राम लखन सिया को संग लाई मंगल दीप जलाओ जी ।
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

नो दिन माता नवदुर्गा का पूजा भवन हुआ है,
दस्मे दिन श्री राम के द्वारा रावन हननं हुआ है ।
तीनो लोक में खुशिया छाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

लंका से पुष्पक विमान में अवध को लौटे राम,
अनगिन दीपो की अगनी से सजा अयोध्या धाम ।
आनंद की सरता लेहराई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

माता का पूजन वंदन श्री राम का जय जय कारा,
जग का हर सुख यश भेवव देता हरता दुःख सारा ।
सब ने प्रेम से महिमा गाई मंगल दीप जलाओ जी,
आई शुभ दीपवाली आई मंगल दीप जलाओ जी ।।

Author: सुरेश वाडेकर जी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह