अखंड मोज

अखंड मोज

हो करता करे ना कर सके
मेरा भोला करे सो होय

हो करता करे कर सके
मेरा भोला करे सो होय
हो तीनों लोक नौ खंड में
मेरे बाबा से बड़ा ना कोय
मेरे भोले से बड़ा ना कोय

हो अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज

बाबा तेरे निज पे
जब से पड़ी है छाया
हो बाबा तेरी मुझपे
जब से पड़ी है छाया
तब से मेरी किस्मत की
बदली है काया
हो बिन मांगे भोले तूने
मुझे इतना है दिया
रंक बन के आया
तूने मुझे राजा कर दिया

हो अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज

हो होगी दौलत शौहरत की
दीवानी ये दुनिया
हमे तो शिव शरण में ही
मिले सारी खुशियां
हो.. तू ही मेरी दुनिया
तू ही मेरा जग सारा
मतलबी दुनिया में बाबा
तेरा ही सहारा
हो… जिस तरह हनुमानजी के
सीने में है राम
उस तरह सीने में मेरे लिखा
शिव का नाम

हो अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज

हो हमारी पहचान भोला तेरी मेहरबानी
बोलू मैं तू काम कर रखे तू जुबानी
ओ…मेरे भोलेनाथ
तेरी मेरी जोडी की है अलग ही कहानी
बाबा दरश दे दो मैंने तुझे है सुनानी
हो सुख दुःख मोह माया से
हमें शिव ही छुड़ाये
शिव की धुन में नाचे गाये
शिव में ही समाये

हो अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
अखंड मोज अखंड मोज
अखंड मोज मोज मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज
मेरे भोले की शरण में मिले
मोज अखंड मोज

हर हर भोले

Author: Umesh Barot,:Anand Mehra

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह