बम भोले बाबा बम भोले बाबा

बम भोले बाबा, बम भोले बाबा,
नाथ नाथ तूुमको भजु बाबा,
नाथ नाथ तुमको सुनु,
तेरे नाम नाथ भिखारी हु,
तेरे दर का बाबा पुजारी हु,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ जी,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ,
नतमस्तक होके शिव शंकर,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा…….

मेरे भोले के निकली बारात,
भोले चलो ढोली संग में,
देव सभी संग संग चले है,
संग में चले है नंदी महाराज,
ढोल बजाओ, ओ बजाओ नगाड़े,
संग में बजा दो डी.जे महाराज,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा…….

भोले है भोले बाबा, कृपा करते है अपरम्पार,
अवगुण उनका ना देखो जी, भांग धतूरा पीते है,
ओ अंग भूभुति रग समायी, रहते है ऊचे कैलाश,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा…….

जमठम होके बैठे है जी, डम डम डम डमरू वाले,
ज्ञान में रहते, गल मल मुंड जटा में गंगा साजती,
अर्ज़ी अपनी सुनालो जी सब देख लेंगे भोलेनाथ,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह