भोले बाबा को मनाकर देख

भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे……..

शीश भोले के गंगा विराजे,
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे,
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

गले भोले के सर्पो की माला,
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला,
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

हाथ भोले के डमरू विराजे,
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे,
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

अंग भोले के भस्म रमी है,
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है,
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

पैर भोले के खडाऊ विराजे,
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे,
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे……..

शीश भोले के गंगा विराजे,
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे,
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

गले भोले के सर्पो की माला,
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला,
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

हाथ भोले के डमरू विराजे,
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे,
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

अंग भोले के भस्म रमी है,
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है,
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

पैर भोले के खडाऊ विराजे,
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे,
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह