भोले बाबा को मनाकर देख

भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे……..

शीश भोले के गंगा विराजे,
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे,
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

गले भोले के सर्पो की माला,
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला,
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

हाथ भोले के डमरू विराजे,
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे,
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

अंग भोले के भस्म रमी है,
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है,
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

पैर भोले के खडाऊ विराजे,
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे,
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे……..

शीश भोले के गंगा विराजे,
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे,
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

गले भोले के सर्पो की माला,
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला,
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

हाथ भोले के डमरू विराजे,
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे,
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

अंग भोले के भस्म रमी है,
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है,
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

पैर भोले के खडाऊ विराजे,
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे,
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह