भोले की दीवानी बन जाउंगी
दीवानी बन जाउंगी मस्तानी बन जाउंगी
भोले की दीवानी बन जाउंगी

जटा जुट पे गंगा बेहती मस्तक चंदा साजे,
शिव शम्भू घट घट के वासी कन कण में विराजे
मस्तानी बन जाऊगी मस्तानी बन जाऊगी
भोले की दीवानी बन जाउंगी

कानो में कुंडल तन मर्ग शाला सुंदर नैन विशाला,
कैलाश पर्वत पे डेरा डाला योगी रूप निराला
अजानी बन जाउगी
भोले की दीवानी बन जाउंगी

कंठ में विष को धरने वाले अमृत करने वाले,
पीवे भर भर भांग के प्याले शम्भू डमरू वाले,
पुरानी बन जाउगी
भोले की दीवानी बन जाउंगी

चकर कमंडल त्रिशूल धरता श्रृष्टि पालन करता,
दुष्टों के भोले संगार करता दुष्टों के है हरता
भगतानी बन जाउंगी

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि
आमलकी एकादशी

सोमवार, 10 मार्च 2025

आमलकी एकादशी

संग्रह