गंगा जल क्लेशे में भर बोल के बम बम कावड़ियाँ

गंगा जल क्लेशे में भर बोल के बम बम कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी मेरे विश्वव् नाथ है अपने भगतो के सदा साथ है,
शम्भू सदा शिव दीना नाथ है,
श्रद्धा प्रेम से भक्ति भाव से हर हर कहते कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी का वरदान मिलेगा,
सोया हुआ फिर भाग्ये जगे गा,
शिव जी बिगड़ी बनायेगे सब की,
गंगा जल शिव जी पे चढ़ाये झूम झूम के कावड़ियाँ,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

शिव जी मेरे विश्वव् नाथ है,
अपने भगतो के सदा साथ है,
शम्भू सदा शिव दीना नाथ है,
श्रद्धा प्रेम से भक्ति भाव से हर हर कहते कावड़िया,
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले कावड़ियाँ,
शिव जी के धाम चलो अभिषेक करे गे कावड़ियाँ

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह