ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
नाथ मेरे जाना यही,
मेरी तो औकात नहीं,
दिन भी नहीं रात नहीं,
जिस से मुलाकात करू,
तेरी ही बात करूं,
रहना चाहु मैं अकेला,
ताकि तेरा ध्यान करूं,
नशा नहीं पर दुआ है,
नाथ मुझ को क्या हुआ है,
जिंदगी में कितनी कमीया,
सबसे मन ये उठ चुका है,
नाथ तेरा केसा जादू,
लगे की सब तो मिल चुका है……

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

कलिकाल
आने वाला बीत चूका,
अच्छा बुरा साल तू,
देवो का देव महादेव महाकाल तू,
जो तुझसे दूर स्वामी,
जी रहा वो फालतू,
ओ जगत को मिटने वाले,
तुम्हें क्या जरूरत है,
गांजे या भांग की,
माला तुम तो जपो,
माला राम नाम की,
बच्चे हम अनादि नाथ,
कुछ नहीं जानते,
खुद के लिए पिए गांजा,
आपके ही नाम पे,
आप कितने भोलेनाथ,
बुरा भी ना मानते,
जगता जपू,
सोता जपू,
नाथ तेरा नाम देदे,
नाथ में रे,
थाम मुझे,
रूह को आराम देदे,
तू नहीं है नाथ सिर्फ सारे मंदिरो में,
सबमें तू छिपा हुआ है दिल में धड़कने में,
आत्मा का तू खुदा है,
दुनिया क्यों ये जाने नहीं,
तुझको नहीं तुझमें नशा,
बावरे पहचानने नहीं,
इतनी सी है बस कहानी,
हम है मछली,
तू है पानी….

दाता तेरी भक्ति देदे …..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस
मासिक शिवरात्रि

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

मासिक शिवरात्रि
नरक चतुर्दशी / रूप चतुर्दशी

गुरूवार, 31 अक्टूबर 2024

नरक चतुर्दशी / रूप चतुर्दशी

संग्रह