बम बम भोले, कैलाश पति जी
बम बम भोले गौरां पति जी

माथे जिसने चाँद सजाया,
कैलाश पे जिसने डेरा लगाया

जटा से गंगा बहाता है, मेरा भोला शंकर
डम डम डमरू बजता है मेरा भोला शंकर

नंदी गण की करे सवारी,
पूजे जिसको दुनिया सारी
फूल नहीं, नागों की माला पहनता है,
मेरा भोला शंकर…

तन पे बैगंबर जिस ने डाला
देवी देव गुण उसका गया
वो तो सब के दिलों को भाता है,
मेरा भोला शंकर….

जब शिव भोले का डमरू बाजे,
नंदी बैल पहन झांझर नाचे
लोपेके का बिट्टू गुण शंकर के जाता है,
डम डम डमरू बजता है मेरा भोला शंकर

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह