तू दूर न होना शंभू,
मैं किसी और की हो ना पाऊँगी,
मैं किसी और की हो ना पाऊँगी।
तू दूर न होना शंभू,
मैं किसी और का होना पाऊँगी,
मैं किसी और का होना पाऊँगी।
रहता है संग मेरे, मेरा भोलेनाथ
कोई साथ दे ना दे, शिव ही देगा साथ
रहता है संग मेरे, मेरा भोले नाथ
कोई साथ दे ना दे, शिव ही देगा साथ
मेरा और शिवा का नाता कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ,
मेरा और शिवा का नाता कोई भी समझेगा ना,
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी मां।
शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी मां।
तू अपना बना ले शंभू,
मैं किसी और की बन ना पाऊँगी,
मैं किसी और की बन ना पाऊँगी।
तू दूर न होना शंभू,
मैं किसी और की हो ना पाऊँगी,
मैं किसी और की हो ना पाऊँगी।
दरवाजे बजाती रही
पर किसी ने दरवाजा ना खोला
खाना माँगा तो धक्के मारे दिये
कहते है- ना कोई साथ दे ना दे शिव ही देगा साथ
मेरे जख्म पे मरहम महाकाल
मेरे साथ है हरदम महाकाल
तुमसा कोई नहीं महाकाल
सब तुझ पे लुटा दू महाकाल
मेरे जख्म पे मरहम महाकाल
मेरे साथ है हरदम महाकाल
तुमसा कोई नहीं महाकाल
सब तुझ पे लुटा दू महाकाल
Author: Debanshi Dash , Pankaj VRK & Gourav Pawar Bhawsar