गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई

आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई……

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना खे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

चाँद कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे माथे पे सजे,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

डमरू कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

बाघम्बर कहे मैं बड़ा भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे अंगो में बड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…….

नाग कहे मैं बड़ा नागिन कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे गले में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

संत कहे में बड़ा भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह