आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई……

गंगा कहे मैं बड़ी यमुना खे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

चाँद कहे मैं बड़ा सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे माथे पे सजे,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

डमरू कहे मैं बड़ा त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई……

बाघम्बर कहे मैं बड़ा भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे अंगो में बड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…….

नाग कहे मैं बड़ा नागिन कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े मेरे गले में पड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

संत कहे में बड़ा भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मईया जी की शादी भोले से हो गई,
हो गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

शुक्रवार, 06 सितम्बर 2024

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम

संग्रह