हरे शिव शंकर कष्ट सारे,
चला आ शिव की,
चला आ शिव की तू शरण में,
काम सब बिगड़े वो सँवारे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे……

हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
है ये जीवन की,
है ये जीवन की नैया तेरी,
लगाएंगे शिव ही किनारे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे……

वही भव से तुझे पार उतारे,
वही भव से तुझे पार उतारे,
नहीं है शिव बिन,
नहीं है शिव बिन कोई सहारा,
उन्ही का तू ही ध्यान लगा रे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे……

है घट घट में उनके उजारे,
है भेद अगम वो,
है भेद अगम वो अंतर्यामी,
नाम जप उनका क्या विचारे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे…….

है शिव शंकर तेरे परम सहारे,
है शिव शंकर तेरे परम सहारे,
है सब भक्तो से,
है सब भक्तो से शिव का नाता,
वो हर लेते दुःख जो पुकारे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे……

मिले सब तुझको प्रभु के द्वारे,
मिले सब तुझको प्रभु के द्वारे,
बसा ले अपने,
बसा ले अपने हृदय शिव को,
कहे धीरान तू सुनले प्यारे,
हरे शिव शंकर कष्ट सारें,
हरे शिव शंकर कष्ट सारे……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह